सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी की डी कंपनी मोहामारी के बालूबाड़ी बीओपी के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोनों देशों के जवानों ने बॉडर पीलर संख्या 132 के बालूबाड़ी गांव के समीप वाले क्षेत्र में
जॉइंट गश्ती करते हुए तस्करी आदि को रोकने पर चर्चा किया।

कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर धुखा राम राणा ने कहा कि रूटिंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बालूबाड़ी सीमा चौकी से सँयुक्त गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि नो मेंस लेंड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण गैरकानूनी है जो किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावे आपसी तालमेल से सीमा पर तस्करी व अन्य गतिविधि को रोकने पर चर्चा की गई। सँयुक्त गश्ती अभियान में बालूबाड़ी बीओपी के एसएसबी के जवान और नेपाल एपीएफ के जवान शामिल हुए।

सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान