टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत में अवस्थित फुलबड़िया हाट जाने वाली मुख्य सड़क जलाशय में तब्दील है।ज्ञात हो कि फुलबड़िया हाट टेढ़ागाछ प्रखंड का राजस्व हाट है।यहां हजारों की संख्या में लोगों का रोज आवाजाही होता है।इस हाट में स्थायी रूप से सैकड़ों दुकान अवस्थित है।दुकानदारों ने बताया फुलबड़िया हाट से सरकार को लाखों की कमाई हो रही है।
फिरभी अवाम के लिए इस हाट में आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क नहीं है।उन्होंने बताया इस हाट में पूर्व उप प्रमुख विंदेश्वर साह का निवास है।इसी मुख्य सड़क से जुड़ी मध्य विद्यालय फुलबड़िया है।जहाँ 400 से अधिक बच्चें नामांकित हैं।सभी स्कूली बच्चों के लिए इस सड़क पर चलकर आना मुश्किल हो रहा है।भोरहा पंचायत के मुखिया अबु बकर ने बताया 2013 में प्रखंड प्रमुख शेखर कुमार साह द्वारा फुलबड़िया हाट जाने वाली मुख्य सड़क में पीसीसी ढलाई कर अच्छी सड़क की निर्माण कराई गई थी,लेकिन जल निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं हुआ।
जिसके कारण दुकान के आगे जलजमाव से तंग आकर आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी भर लिया।सड़क पर अत्यधिक जलजमाव के कारण सड़क जलाशय में तब्दील हो गयी है।सड़क कीचड़मय रहने से राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया मुखिया को फंड नहीं है जो इतनी लंबी सड़क पंचायत स्तर से निर्माण करा लेगा।इसके अलावे उन्होंने यह भी बताया कि वे स्थानीय विधायक एवं सांसद से मिलकर बार बार इस सड़क की निर्माण की मांग की है,लेकिन इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है।