बिहार :ध्वस्त पुल का सीएम ने किया उद्घाटन ,तेजस्वी यादव बोले आखिर सीएम को इतनी हड़बड़ी क्यो है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/डेस्क

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोर दार  हमला बोला है ।दरअसल आज मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के बैकुंठ पुर में बने बंगरा घाट महासेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था ।

लेकिन पुल के उद्घाटन के बाद पुल का एप्रोच पथ 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है।एप्रोच पथ के टूटने कि खबर के बाद तेजस्वी यादव लाइव रिपोर्टिंग करते दिखे और कहा की इसे त्रासदी कहे या विडंबना। 509 करोड़ के इसी जर्जर पथ सह पुल का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है।

तेजस्वी ने कहा कि करोड़ों बिहारवासियों को इतिहास के बासी पन्नों में उलझा उनका वर्तमान और भविष्य ख़राब कर चुके नैतिक, सामाजिक और आर्थिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।तेजस्वी ने ध्वस्त एप्रोच का वीडियो भी जारी किया और कहा की  पटना में बैठकर 509 करोड़ की लागत के जिस पुल का अभी नीतीश कुमार जी उद्घाटन कर रहे है उसका पहुँच पथ वास्तविक लोकेशन पर धँस रहा है।

अब इससे ज़्यादा भ्रष्टाचार का बड़ा सबूत क्या होगा?कोई पुल उद्घाटन के दिन,कोई उद्घाटन के पहले और कोई उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट जाता है। वहीं दूसरी तरफ ध्वस्त अप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने की कवायद किया जा रहा है ।बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक मौके पर मौजूद है। सैकड़ो की संख्या में मजदुर लगाये गए है।

दो दो जीएसबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। जहा यह अप्रोच पथ टुटा है वह इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है।बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बाँध टुटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।

सबसे बड़ी बात है की यह अप्रोच पथ आज से 12 दिन पहले टुटा था। इस टूटे अप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आश्चर्य की बात है की अभी यह अप्रोच पथ बना भी नहीं है और सीएम से आननफानन में उद्घाटन कर दिया।

बिहार :ध्वस्त पुल का सीएम ने किया उद्घाटन ,तेजस्वी यादव बोले आखिर सीएम को इतनी हड़बड़ी क्यो है

error: Content is protected !!