पटना/डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू में तकरार बढ़ चुकी है ।मालिक हो कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार मे कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने की बात कहने के बाद लोजपा ने पीएम की बातो का समर्थन करते हुए कहा थी की लोजपा पहले से ही यह मांग करती रही है और अब पीएम के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद बढ़ी है ।
जिसके बाद अब जदयू जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोल दिया है और काली दास की उपाधि से सुशोभित करते हुए कहा है कि जिस डाल पर बैठे थे उसी को काटने लगे है । श्री सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रश्न है तो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बहुत ही सेंसेटिव हैं और आज की तारीख में बिहार में प्रतिदिन लगभग 83 हजार टेस्ट हो रहा है जिसे अगले 3 दिनों में 1लाख करने का लक्ष्य है।
कल हुए 83 हजार में मात्र 3 हजार 771 पॉजिटिव पाए जो कि जाँच का 5% से भी कम है और बिहार का रिकवरी रेट भी लगभग 66% है।
मालूम हो कि लोजपा नेता चिराग पासवान समय समय पर जदयू को आइना दिखाते रहे है और अब विधान सभा चुनाव से पूर्व जदयू और लोजपा में बढ़ती तकरार यह बताने के लिए काफी है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है ।