किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पोठिया में नव पदस्थापित अंचल अधिकारी के रूप में निश्चल प्रेम ने पदभार सम्भाल लिया है। वंही प्रखंड मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन कर पूर्व सीओ वीरेंद्र कुमार को विदाई दी गई। इस दौरान प्रखंड प्रमुख जाकिर हुसैन,बीडीओ शशि शौराभ मनी ने सीओ वीरेंद्र कुमार सम्मानित किया तो पदभार ग्रहण किये सीओ निश्चल प्रेम को गुलदस्ता देकर अभिवादन किया।
आयोजित समारोह में श्री प्रेम ने कहा मेरी पहली प्रार्थमिकता सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर रखना होगी।इस दौरान लोगों ने पूर्व सीओ के कार्यकाल की प्रशंसा की गई है ।
Post Views: 206