देश :24 घंटे में 60 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले ,834 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,963 मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 23,29,639 हो गई है ।

जिसमें 6,43,948 सक्रिय मामले है और 16,39,600 ठीक हो चुके है ।बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 46091 पहुंच चुकी है ।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में कल(11 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,60,15,297 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,33,449 टेस्ट कल किए गए ।

राजेश भूषण सचिव स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि 2.5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट देश में किए जा चुके हैं साथ ही कहा कि इस सप्ताह हमने एक दिन में 7,19,364 टेस्ट करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है ।बता दे कि मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दस राज्यो के मुख्य मंत्री से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक की थी और बिहार,बंगाल,गुजरात ,तेलंगाना सहित अन्य राज्यो में टेस्टिंग बढ़ाने पर बल दिया था ।

[the_ad id="71031"]

देश :24 घंटे में 60 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले ,834 की हुई मौत

error: Content is protected !!