बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,पुलिस के किया हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा की रक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जप्त किया है। किशनगंज सेक्टर मुख्यालय के अधीन आने वाले क्वालीगढ़ बीओपी पर तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान बलुआडांगी की दिशा से आ रही बाइक को रोका।

तलाशी लेने पर होंडा स्ट्रीम बाइक की डिक्की से 50 बोतल फेंसीडाइल कफ सिरप बरामद कर साहपुर निवासी तस्कर कमरूद्दीन पिता सैदुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे ग्वालपोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,पुलिस के किया हवाले

error: Content is protected !!