हिंदी शायरी !प्रेम शायरी ! शायरी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे

मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!

—–

चलो मर जाते है तुम पर,

बताओ दफनाओगे अपने सीने मै !!

——

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ

जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम !

—-

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है

वो मर क्यों नहीं जाते !

—–

जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना,

उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना

संकलित

हिंदी शायरी !प्रेम शायरी ! शायरी 

error: Content is protected !!