किशनगंज :मोहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ में एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ में शुक्रवार को बीडीओ गन्नौर पासवान एवं थानाध्यक्ष घनजी कुमार व फतेहपुर थानाध्यक्ष तथा एसएसबी के जवानों के सहयोग से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाली गई।मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च में टेढ़ागाछ थाना पुलिस,फतेहपुर पुलिस एवं 12 वीं बटालियन एसएसबी के जवान शामिल हुई थे।

फ्लैग मार्च की अगुवाई बीडीओ गन्नौर पासवान,थानाध्यक्ष घनजी कुमार ने की। फ्लैग मार्च थाना परिसर होते हुए कॉलेज चौक, फुलबड़िया, रामपुर,शीशागाछी,धवेली,झला होते हुए वापस टेढ़ागाछ पहुँच कर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।थानाध्यक्ष घनजी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का मकसद है कि मुहर्रम में अमन- शांति व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने शांति का सन्देश भी दिया।फ्लैग मार्च में बीडीओ गन्नौर पासवान,थानाध्यक्ष धनजी कुमार, एसएसबी 12 वीं बटालियन माफी टोला ई कंपनी के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश,सब इंस्पेक्टर यमुना प्रसाद सहित दर्जनों पुलिस बल व एसएसबी के जवान मौजूद थे।

किशनगंज :मोहर्रम पर्व को लेकर टेढ़ागाछ में एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च