किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। लोहागाड़ा निवासी रूखसाना खातून का शव कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के हसनाबाद गांव स्थित बांस के झाड़ में पड़ा मिला। मृतका के परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जाहिर किये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी रूखसाना की शादी लोहागाड़ा निवासी इमाजुद्दीन के साथ हुई थी। जिससे उसे पांच बेटा और चार बेटियां हैं।
लेकिन एक वर्ष पूर्व इमाजुद्दीन ने हसनाबाद निवासी युवती के साथ दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद से ही परिवार में कलह होने लगा था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि रूखसाना की सौतन उसे अपने साथ मायके ले गई थी। जहां पति और सौतन ने गला दबाकर रूखसाना की हत्या कर दी और शव को निकट स्थित बांस झाड़ में फेंक दिया था। बहरहाल कोढ़ोबाड़ी पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच करने में जुट गई है।