किशनगंज सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात बृद्ध की मौत हो गई। बुधवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया गया है। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व उसे स्टेशन परिसर के निकट बीमार अवस्था में पाया गया था। स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

किशनगंज सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध की मौत