रैक से दबकर महिला और बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

लोहे का रैक गिर जाने से नानी और नतनी दोनों घायल हो गए। दरअसल मंगलवार को पुराना खगड़ा निवासी तीन वर्षीय गीता कुमारी अपनी नानी रीना देवी व मां के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए बीएसएनएल ऑफिस गई थी। जहां खेलने के दौरान बच्ची ने लोहे की रैक को खींच लिया।

जिससे रैक नानी और नतनी के सिर पर जा गिरा। जबकि मां बालबाल बच गई। दोनों के सिर से खून बहता देखकर कार्यालय में हड़कंप मच गया। आननफानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।

रैक से दबकर महिला और बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती