किशनगंज :उत्पाद विभाग की कारवाई में एक धंधेबाज सहित दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने अलग अलग कार्रवाई में एक धंधेबाज सहित दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्ताऱ किया है।

गस्त पर निकली टीम ने मझिया रोड में ई रिक्शा से 750 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद कर कमारमनी गाछपाड़ा निवासी ई रिक्शा चालक मो. अलाउद्दीन को गिरफ्ताऱ कर लिया।

जबकि गलगलिया चेकपोस्ट से अखिलेश कुमार सहनी को 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की कारवाई में एक धंधेबाज सहित दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल