किशनगंज :महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर निवासी सुनीता हांसदा पति सुपौल मुर्मू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मायके वाले सुनीता के ससुराल पहुंचे। मायके वालों ने सुनीता के पति पर उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पिता सुधीर हांसदा ने बताया कि सोमवार रात ही सुनीता ने उनसे मोबाइल पर बात की थी। लेकिन मंगलवार को उसकी मौत की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि पति सुपौल मुर्मू ने गला दबाकर सुनीता की हत्या कर दी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज :महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,जांच में जुटी पुलिस