आरपीएफ ने तीन मानव तस्करो को किया गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नाबालिग बच्चो के परिजनों को दी गई सूचना

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए गठित आरपीएफ टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्ताऱ किया है। साथ ही मानव तस्करों के चंगुल से तीन नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है। टीम ने गुप्त सूचना पर किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कार्रवाई कर तीनों बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। बरामद बच्चों को मजदूरी कराने के उद्देश्य से चेन्नई और बंगलुरू ले जाया जा रहा था।

घटना के वक्त सभी प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आरपीएफ टीम के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्ताऱ तस्करों की पहचान खरैया बस्ती अररिया निवासी मो. अबरार, फलका कटिहार निवासी शुख्खर कुमार और सुकनदिघी दिघलबैंक निवासी नौसाद आलम के रूप में की गई है।

आरपीएफ अधिकारियों ने गिरफ्ताऱ तस्कर और बरामद नाबालिग से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें रेल पुलिस के हवाले कर दिया। रेल थाना में तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जबकि नाबालिग बच्चों के परिजनों को उनकी बरामदगी की जानकारी दी गई है।

आरपीएफ ने तीन मानव तस्करो को किया गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्त