
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई गैंगरेप एवं नग्न परेड के विरोध में मंगलवार को सिविल सोसायटी की ओर से कोचाधामन प्रखंड के जनता कन्हैयाबाड़ी में कैंडल मार्च निकाला गया।
सामाजिक कार्यकर्ता मु राजा के नेतृत्व में निकाली गई कैंडल मार्च जनता चौक से कन्हैयाबाड़ी मुख्य चौराहे तक पहुंच कर संपन्न हो गया।इस दौरान लोगों ने केंद्र एवं मणिपुर सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया। इस अवसर पर मु राजा, गुफरान आलम फौजी,मेराज अनिस, इमरान आलम, साहब बाबू, मोअज्जम रजा,मु आरजू, सज्जाद आलम, नियामत राही,साहिल आलम इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 241