किशनगंज :जिला स्तरीय प्रशिक्षक के द्वारा मिशन इंद्रधनुष की तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल बैंक में मिशन इंद्रधनुष की तैयारी को लेकर जिला स्तर के प्रशिक्षक प्रकाश कुमार के द्वारा प्रखंड के सभी एएनएम को यू विन एप्प पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रकाश कुमार ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के तरह ही यू विन आपको भी बनाया गया है जिसमें सभी लाभार्थियों का पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर एवं किसी भी आईडी नंबर का होना अति आवश्यक होगा।

इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

क्रमवार अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर में इस अभियान को चलाकर प्रखंड सहित जिला स्तर में पूर्ण एवं संपूर्ण टीकाकरण के ग्राफ को ऊपर उठाना सरकार का लक्ष्य है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक प्रकाश कुमार, बीएचएम संजय घोष, बीसीएम जयंत कुमार, मेडिकल ऑफिसर जियाउर रहमान, सभी डाटा ऑपरेटर एवं एएनएम उपस्थित थे।

किशनगंज :जिला स्तरीय प्रशिक्षक के द्वारा मिशन इंद्रधनुष की तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप