नगर परिषद में धरना पर बैठे पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने में धांधली का लगाया आरोप ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद में आज भाजपा जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने जमकर हंगामा किया ।मालूम हो की जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने में हुई देरी से नाराज पार्षद सुशांत गोप ने कर्मियो की जमकर क्लास लगाई। पार्षद श्री गोप ने कहा की नगर परिषद पूरी तरह से लूट का अड्डा बन चुका है और हर काम में राशि की उगाही की जाती है।
उन्होंने कहा की 23 जून 2023 को आवेदक द्वारा जन्म प्रमाणपत्र हेतु आवेदन दिया गया था लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रमाणपत्र नही बना ।उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सांख्यिकी अधिकारी को मनोनित किया गया है लेकिन यहां नगर परिषद के कर्मी द्वारा ही कागजी कार्यवाही की जाती है। वही उन्होंने तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप लगाए और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर कारवाई की मांग की है।
वही पूरे मामले पर तहसीलदार संतोष कर्ण से जब बात की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया ।सवाल उठता है की राज्य सरकार ने 21 दिनो के अंदर प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया है बावजूद इसके एक से डेढ़ महीने तक लोगो को प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। देखने वाली बात होगी की इस व्यवस्था में कब सुधार होता है।इस मौके पर पार्षद संजय पासवान,अंकित कौशिक,साहिल कुमार,मुकेश शर्मा,राजबल्लब यादव,बिक्की कुमार ,रौशन राय सहित अन्य लोग मौजूद थे