
टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत स्थित बीबीगंज में शनिवार को प्रशासन ने बंदोबस्ती जमीन को दबंगों के कब्जे से खाली कराया। अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार जरीना खातुन को मिले बिहार सरकार की बंदोबस्त जमीन पर बीबीगंज निवासी राम प्रसाद चौधरी द्वारा कई वर्षों से अबैध रूप से कब्ज कर जमीन का अतिक्रमण कर रखा था ।
जिसे अंचलाधिकारी नजमुल हसन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए चार थाने की पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिसमें प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।
अंचलाधिकारी श्री हसन ने बताया कि चार थाना बीबीगंज, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, एवं कोढ़ोबाड़ी थाना के पुलिसकर्मियों के साथ अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त कराकर जरीना खातून को सौप दिया गया। जरीना खातुन के नाम से भूमि बंदोबस्त था। लेकिन कई वर्षों से राम प्रसाद चौधरी ने जबरन कब्जा किया हुआ था एवं जोत आवाद कर रहा था।
पीड़ित परिवार ने अंचल अधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। मौके पर अंचलाधिकारी नजमुल हसन, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी अमर कुमार,सरकारी अमीन अवधेश कुमार,बीबीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार राम एवं मजिस्ट्रेट की देखरेख एवं वीडियोग्राफी के साथ कार्रवाई की गई।