मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनजी कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी किसी भी प्रकार की घटना होने पर कानून को अपने हाथ में लेंगे। प्रशासन को तुरंत सूचित करेंगे। उन्होंने उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं जनप्रतिनिधियों को पर्व शांति व भाईचारगी से मनाने में प्रशासन को मदद करने की अपील की।
अफवाहों पर सतर्क रहने व ध्यान नहीं देने की सलाह दी गयी।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ गन्नौर पासवान ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है।
हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।उन्होंने कहा मोहर्रम के मद्देनजर 200 लोगों पर 107 धारा लगी है। बिना लाइसेंस के अखाड़ा व जुलूस पर पाबंदी है। समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण रुप से त्यौहार मनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा सीओ नजमुल हसन ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सिफड़ जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा।
साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा, ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट की जांच कराई जा सके।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान, अंचलाधिकारी नजमुल हसन,थानाध्यक्ष धनजी कुमार, एएसआई रामेश्वरम प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी, मुखिया,अबु बकर,अरुण कुमार यादव,सरपंच इब्राहिम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, मुश्ताक आलम,मोहम्मद मोज्जम, रागिब आलम,मुस्ताक शमसी, उप मुखिया संतोष विश्वास सहित स्थानीय ग्रामीण व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।