किशनगंज /सागर चन्द्रा
सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई। सोमवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ निवासी अजमेरी बेगम पति फरमुद्दीन अपने रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान एक विषधर सांप मेढ़क का पीछा करते हुए उनके रसोई घर में प्रवेश कर गया। इसबीच मेढ़क बर्तनों की ओट में जाकर छिप गया। अजमेरी जबतक कुछ समझ पाती तब तक गुस्सैल सांप ने उनके पैर में फन मार दिया।
फन का वार इतना जबरदस्त था कि निजात पाने के क्रम में अजमेरी के पैर के मांस तक बाहर आ गए। अजमेरी के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक विषधर गायब हो गया था।
परिजनों ने फौरन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर वापस घर रवाना हो गए।