महिला शिक्षको को विद्यालय से सेल्फी साझा करने का आदेश देना मानव अधिकारों का हनन,आदेश हो वापस -अनुपम ठाकुर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आदेश वापस नहीं लिया गया तो महिला मोर्चा करेगी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर ने शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको को सेल्फी भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश को शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान बताते हुए एक सप्ताह के अंदर आदेश को वापस लेने की मांग की है ।वही उन्होंने कहा की अगर शिक्षा विभाग आदेश को वापस नहीं लेता तो महिला मोर्चा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी ।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बिहार सरकार की दमनकारी नीति शिक्षा विभाग में जारी है । उन्होंने कहा की टीईटी, बीएड,
परीक्षा पास करने के बावजूद शिक्षको की बहाली नही हो रही है रोज कोई न कोई बहाना लगाकर टाला जा रहा है ।विरोध करने पर लाठी चार्ज और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।


वही अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज जिले में भी शिक्षा विभाग के द्वारा कई तुगलक्की फरमान जारी किया गया है। जिसमें महिला शिक्षको के साथ साथ सभी शिक्षको को व्हाट्सएप ग्रुप सेल्फी साझा करने का निर्देश दिया गया है जो कहीं ना कहीं नारियों की स्वतंत्रता एवं मानव अधिकार का हनन जैसा फरमान है।

श्रीमती ठाकुर ने कहा की घर की दहलीज के बाहर स्त्रियों के साथ रोज कहीं कई दुर्घटनाएं होती रहती है और सेल्फी साझा करना उनके मानव अधिकार का हनन है।इतना ही नहीं सरकारी विभाग में महिलाओं के लिए विशेष अवकाश जैसी योजना सालो से चली आ रही है।ऐसे अवकाश गोपनीय होते है और विशेष अवकाश के आवेदक को ग्रुप के माध्यम से साझा करने का निर्देश देना अधिकारियो के गलत मनसा को उजागर करता है।

श्रीमति ठाकुर ने कहा की शिक्षा विभाग एवं वरीय अधिकारियों, पदाधिकारी को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि उनके घरों में भी माताएं बहने हैं और ऐसे मामलों को सार्वजनिक करना निंदनीय है। उन्होंने कहा की महिला मोर्चा ऐसे पदाधिकारी से आग्रह करती है कि ऐसे मामलों को गुप्त रखा जाए एवं उपस्थिति पंजी का ही सेल्फी साझा किया जाए न की शिक्षिकाओं के तस्वीर को साझा किया जाए। उन्होंने कहा की महिला शिक्षको को विद्यालय से सेल्फी साझा करने का निर्देश देना महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है और भाजपा महिला मोर्चा इसपर कड़ा ऐतराज जताती है ।उन्होंने कहा की अगर ऐसे आदेश को वापस नहीं लिया गया महिला मोर्चा की टीम जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं विद्यालय में जाकर सेल्फी उपस्तिथि का विरोध करते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी

[the_ad id="71031"]

महिला शिक्षको को विद्यालय से सेल्फी साझा करने का आदेश देना मानव अधिकारों का हनन,आदेश हो वापस -अनुपम ठाकुर

error: Content is protected !!