किशनगंज /राजेश दुबे
किशनगंज एमजीएम नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को लैंप लाइटिंग सह ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में छात्राओं ने कैंडल जला कर शपथ लिया । जिसमें छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली ।कार्यक्रम का उद्घाटन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं एमजीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर,कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारियो ने दीप प्रज्वलित कर किया। बता दे की नर्सिंग छात्रों के लिए लैंप लाइटिंग समारोह का अत्यधिक महत्व बताया गया है ।

इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की नामांकन के पश्चात लैंप लाइटिंग सह शपथ समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि छात्राओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया जा सके और इसी के लिए सभी लोग शपथ लेते है।

डॉ जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कर्तव्य एवं मानव सेवा के साथ साथ अनुसाशन के महत्व से अवगत करवाया ।शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर वाइस चांसलर सुदीप्तो बोस, डाक्टर बी सी दत्ता , एम चीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।