अररिया /बिपुल विश्वास
जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में सराहनीय योगदान कर अधिकाधिक संख्या में डिलीवरी के तुरंत बाद कॉपर T लगाने के लिए फॉरबिसगंज अनुमंडल अस्पताल की नर्सो को फॉरबिसगंज फेमिना क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार सिस्टर पल्लवी कुमारी द्वितीय पुरस्कार सिस्टर सुषमा कुमारी तृतीय पुरस्कार सिस्टर प्रतिमा कुमारी एवं चतुर्थ पुरस्कार सिस्टर सुलोचना कुमारी को दिया गया. इस अवसर पर अस्पताल की उपाधिक्षक डा रेशमा अली, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा अजय कुमार सिंह अस्पताल प्रबंधक नाज़िश नियाज़ सहित सभी ANM उपस्थिति थीं.

लायंस फेमिना की तरफ से डा नेहा राज सचिव लायंस फेमिना उपाध्यक्ष मधु अग्रवाल संयुक्त सचिवा कविता अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष रूचि गोयल पूर्व अध्यक्ष संगीता गोयल एवं रीजन चेयरपर्सन भारती सिंह उपस्थित थीं. आगामी जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा में सभी ANM द्वारा और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया गया.

अस्पताल की उपाधीक्षक डा रेशमा अली ने सभी ANM. का उत्साह बढ़ाने के लिए लायंस फेमिना फॉरबिसगंज को धन्यवाद दिया. इसके पूर्व भी कोरोना टीकाकरण में कार्य करने वाली सभी ANM को लायंस फेमिना फॉरबिसगंज ने सम्मानित किया था. फेमिना की सचिव लायंन डा नेहा राज ने कार्यक्रम का संचालन किया.