रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव ,इलाके में फैली सनसनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सियालडांगा गांव के समीप रेलव लाइन किनारे एक युवक का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया। उसके सिर सहित शरीर के विभिन्न अंगों में चोट के गहरे निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी।

लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ लोगों ने शव की शिनाख्त हैकलबाड़ी पोठिया निवासी 23 वर्षीय सौरव कुमार यादव पिता स्वर्गीय पांडव यादव के रूप में की गई। मृतक ठाकुरगंज स्थित जड़ीबूटी की दूकान में काम करता था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शनिवार रात वह घर से ठाकुरगंज आने के लिये कटिहार पसेंजर ट्रेन में सफर कर रहा था। अचानक गहरी नींद आ जाने से वह ठाकुरगंज स्टेशन पर नहीं उतर सका।

लेकिन चलती ट्रेन से उतरने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

[the_ad id="71031"]

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव ,इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!