रायपुर में बोले पीएम मोदी,जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है।करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है।करप्शन, कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है।उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी।उन्होंने कहा की 5 वर्ष बीत गए, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है।ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है।उन्होंने कहा की इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा।पीएम मोदी ने बिहार में हुए विपक्षी दलों की बैठक का भी जनसभा में जिक्र किया और कहा की जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे, वे आज साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं।देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।

पीएम मोदी यही नहीं रुके और उन्होंने कहा की ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे।लेकिन उन्हें पता नहीं है, जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है।गौरतलब हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7600 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया है ।

रायपुर में बोले पीएम मोदी,जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है 

error: Content is protected !!