किशनगंज : टेढ़ागाछ में बिजली कटौती से आक्रोशित उपभोक्ता, विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन,सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया कॉलेज चौक में बुधवार को उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर विभाग के खिलाफ सड़क जामकर नारेबाजी की। लोगों ने भारी संख्या में एक जुट होकर बिजली विभाग के विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने टेढ़ागाछ- रामपुर मुख्य सड़क को जामकर घंटो आवगमन बाधित कर दिया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।लोगों ने बताया टेढ़ागाछ में बिजली की व्यवस्था विगत 15 दिनों से अच्छी नहीं है।यहाँ मुश्किल से 24 घंटों के बीच 2 से तीन घंटे ही सेवा दी जा रही है।

यहाँ बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए ध्यान देने की जरूरत है।बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों काफी मनमानी कर रही है।जिससे परेशान होकर उपभोगता सड़क पर उतर आये हैं।ज्ञात हो कि विगत 15 दिनों से भीषण गर्मी में 2 से तीन घंटे बिजली सेवा से लोग परेशान हैं।उनका कहना है कि अब बिजली के बिना कोई काम नहीं हो रहा है।घर में लालटेन और किरासन तेल कोई नहीं रखता है।सरकार ढिबरी युग को हटाने के लिए ही घर घर बिजली दी है।लेकिन सरकार के सभी नियमों को ताक पर रख कर संबंधित अधिकारी बेखबर हैं और उपभोक्ता बिजली के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के दफ्तर का चक्कर काट रहें हैं।विगत दिनों टेढ़ागाछ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन एवं विधायक से टेढ़ागाछ में बिजली की उचित व्यवस्था करने की मांग की थी।

लेकिन अबतक बिजली विभाग सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं कर रही है।जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर आवागमन को बाधित रखा।जिससे आवाम को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटों सड़क जाम रहने के बाबजूद स्थानीय प्रशासन प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंची।एक एम्बुलेंस के आने से उपभोक्ताओं ने जाम तोड़कर सड़क खाली कर दिया ताकि जरूरत मंद लोगों को सड़क जाम रहने से नुकसान ना हो।

बिजली उपभोक्ताओं ने प्रशासन से बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।उन्होंने यह भी कहा है कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हो रही है तो बिजली विभाग की लापरवाही है।इसके विरुद्ध वे लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे।उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं।उनका कहना है कि बिजली से अच्छा लालटेन थी। बिजली उपभोक्ताओं ने जिला पदाधिकारी से टेढ़ागाछ में बिजली की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में बिजली कटौती से आक्रोशित उपभोक्ता, विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन,सड़क जाम