शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई
किशनगंज /गलगलिया/प्रतिनिधि
सीमांत क्षेत्र की गलगलिया पुलिस द्वारा बकरीद पर्व की पूर्व संध्या पर गलगलिया थाना क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने कअपील की। इस दौरान ग्रामीण सीमाई क्षेत्रों सहित चुरलीहाट, बादल चौक, भक्सरभिट्ठा, गलगलिया बसपड़ाव, गलगलिया बाजार, भातगांव, गलगलिया मुख्य सड़क पर गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
इस दरम्यान थानाध्यक्ष ने बताया की बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र है रेलवे, बस पड़ाव सहित महत्वपूर्ण स्थानों की निगेहबानी की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सिमा पर हर आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।
इस फ्लैग मार्च में गलगलिया थाने की पीएसआई मन्नू कुमारी, एएसआई प्रभात कुमार, बिहार पुलिस की महिला व पुरुष जवान सहित होम गार्ड के जवान शामिल रहे।