बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पारा लुढ़का

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज जिले में मंगलवार देर शाम से ही रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि भीषण गर्मी की मार झेल रहे जिले वासियों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार के चेरापूंजी के नाम से मशहूर किशनगंज जिले में बीते दिनों पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था और लोग भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे थे ।लेकिन अब हो रही बारिश के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है ।बुधवार दोपहर को जिले का तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है ।मौसम विभाग द्वारा आगामी 2 दिनों तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना जताई गई है ।

बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पारा लुढ़का