किशनगंज :बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ।टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलवरिया में ग्रामीणों ने किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन

रिपोर्ट :विजय कुमार साह

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया कॉलेज चौक पर बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए ।ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 15 दिनों से लगातार इलाके में 2 से 3 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है और इस गर्मी में सभी लोग परेशान है ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं और बच्चो की पढ़ाई भी बाधित होती है। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश के बाद ही बिजली आपूर्ति बंद कर दिया जाता है।ग्रामीणों की मांग है की अविलंब बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाए ।वही आपूर्ति सुचारू रूप से नही किए जाने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

किशनगंज :बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन।