डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है।जिसके बाद देश की राजनीति गर्म हो गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं।
वही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बार बार कहा है कि ‘कॉमन सिविल कोड’ लाओ लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग… वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। उन्हें आज भी बराबरी का हक़ नहीं मिलता।मालूम हो की समान नागरिक संहिता भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में स्थापना काल से ही रही है और पीएम मोदी के बयान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है की आगमी लोक सभा चुनाव में भाजपा का यह प्रमुख एजेंडा रहने वाला है ।