किसानों के जीवन में विशेष पैकेज से आएगी खुशहाली – प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष पैकेज की तीसरी क़िस्त में खेती पशु पालन,दुग्ध उत्पादन,हर्बल खेती,मधुमक्खी पालन व मत्स्य पालन को बड़ी राहत दिया है जिससे गाँव,गरीब किसान व मछुआरों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आयेगा।उक्त घोषणा का भाजपा युवा मोर्चा ने स्वागत किया है। भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने संकट की इस घड़ी में प्रभावित वर्ग की मदद के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा है कि विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ बिहार को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।बल्कि कृषि आधारित भारत की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।श्री कुमार ने अपने प्रेस बयान में कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज के तीसरी क़िस्त में किसानों के मदद हेतु 1 लाख करोड़ से कृषि आधारभूत ढांचा तैयार करने के ऐलान सहित बिहार में मखाना तेलंगाना में हल्दी कश्मीर में केसर उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए 10 हज़ार करोड़ का क्लस्टर योजना, हर्बल खेती के लिए 4000 करोड़ मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़, निजी डेयरी, कैटल। फीड उत्पाद के निर्यात हेतु15000 करोड़ का प्रावधान केआलावे
पीएम मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मछुआरों के लिए 20000 करोड़ आदि के साथ किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करने की बात कही गई है।जिससे न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि आत्म निर्भर भारत के लिए बहुत बड़ा कदम सिद्ध होगा।

किसानों के जीवन में विशेष पैकेज से आएगी खुशहाली – प्रवीण