किशनगंज :सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबिता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के झाला, भोरहा,धवेली पंचायत स्थित छह आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 157,55,54,50, 158, 48 शामिल है। औचक निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ बबिता कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता की जांच की।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में मिली बच्चों के पोशाक की गुणवता की जाँच की गयी और बच्चों के शारिरिक साफ- सफाई पर सेविका को ध्यान देने का आवश्यक निर्देश दिये गए। ताकि इस भीषण गर्मी में बच्चों को विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सकें।


सीडीपीओ बबिता कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण किया गया एवं सभी सेविका को ग्रोथ मोनिटरिंग, टिकाकरण, अन्नप्राशन, गोद-भराई, टीएचआर, बच्चों की उपस्थिति आदि कार्य पोषण ट्रैकर में करने का निर्देश दिया।

किशनगंज :सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण