बकरीद पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना प्रांगण में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बहादुरगंज थानाअध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्यौहार मनाएं। त्यौहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


इस दौरान बैठक मे मौजूद अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ज्वाइंट ऑर्डर के मुताबिक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी।

उन्होंने कहा की  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर
ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कारवाई की जाएगी।
 वही बैठक में अधिकारियो ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दिए जाने की बात कही ताकि समय रहते शांति व्यवस्था कायम किया जा सके।


बैठक में मौजुद बीडीओ सुरेंद्र तांती ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सचेत है। बकरीद बलिदान का त्योहार है। कुर्बानी की वस्तु का पर्दा आवश्यक है। वही पारदर्शी बैग का इस्तेमाल भी करने से बचे जो अन्य किसी को बुरा लगे। अवशेषों को अच्छी तरह से निस्तारण करें। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि त्योहार शांति व सौहार्द में मनाने की चीज है। त्योहार की आड़ में माहौल को बिगाड़ने वाले कोई भी हो किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 


इस मौके पर नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी,जदयू नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,वार्ड पार्षद सीतुल सिन्हा,संजय भारती,पूर्व वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा,एसआई सरोज कुमार,सिद्धार्थ कुमार,प्रिंस कुमार एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

बकरीद पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित