विपक्षी दल भ्रष्टाचार और घोटाले की है गारंटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता है, कार्यकर्ता अपने इलाके के जन जीवन से जुड़े और लोगों के बीच जाएं साथी के रूप में पहचान बनाये।उक्त बातें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं जिला महामंत्री प्रतापनारायण मंडल ने रेणु गांव मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता के अगुवाई में देशव्यापी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल रैली को भाजपा कार्यकर्ताओं संग मिर्जापुर पंचायत के बूथ संख्या 285 पर टीवी के माध्यम से सुनने के उपरांत पीएम मोदी के रैली के प्रेरक संबोधन का उल्लेख करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाने के साथ हर गाँव को समस्या मुक्त बनाने की बात की वही अन्य दलों के लिए पहले दल और नेता होते है जबकि भाजपा के लिए पहले देश फिर दल और उसके नेता भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद सत्ता में रहने वालों ने भेद भाव तुष्टिकरण की नीति के बल पर समाजमें खाई पैदा की हमें संतुष्टि करण के लिए कार्य करना है उसके बल पर आगे बढ़ना है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम ने विपक्षी दलों के गारंटी शब्द पर तंज कसते हुए कहा कि ये सारे विपक्षी दल भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी है जिसने अबतक देश और गरीबों का 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी दी है। जिसमे कांग्रेस अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला शामिल है।

उन्होंने देशवासियों को अपनी और से एक गारंटी देते हुए कहा कि देश और गरीबों को लूटने वालो सख्त कारवाई करने उनको हर हाल में जेल की सलाखों के अंदर डालने की गारंटी दी और अपील किया कि आपको अगर परिवारवादी पार्टियों व नेताओ का भला करना है तो बेशक उन्हें वोट दीजिये अगर अपने परिवार समाज और देश का भला करना है तो भाजपा को वोट दीजिये।

मंडल अध्यक्ष विपिन मंडल, महामंत्री अवधेश विश्वास बुथध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर, श्याम साह युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष साह आदि ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा एक साथ बूथ पर काम करने वाले10 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटली संवाद से कार्यकर्ता जहां काफी उत्साहित है वही उनके प्रेरणादायी संबोधन को आत्मसात कर बूथ सुदृढ़ीकरण में लगने की बात कही। मौके परनितेश साह, कमलदेव मेहता विनोद ठाकुर,लीला देवी, माला देवी खुदनी देवी, फुलेश्वरी देवी,मनोज मेहता विमल मेहता,जुगनू कुमार किशोर मेहता संजय बैठा अनिल बैठा सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

विपक्षी दल भ्रष्टाचार और घोटाले की है गारंटी