पहाड़ से छुट्टी बिताकर घर लौट रहे चार लोग 500 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 500 एम एल शराब के साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। बंगाल के कलियाचक निवासी सभी आरोपी पहाडों में छुट्टियां बीता कर घर वापस लौट रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 66 एएम 2130 नंबर की रेनॉल्ड्स क्विड कार को रोका।

तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 500 एम एल विदेशी शराब बरामद कर लिया। शराब बरामदगी के साथ ही कलियाचक निवासी मो.हाजीकुल, अबू बकर सिद्दीकी कमाल शेख और भट्टू शेख को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पहाड़ से छुट्टी बिताकर घर लौट रहे चार लोग 500 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल