किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। सिंघौल बेगूसराय निवासी सभी आरोपी पहाड़ों में छुट्टियां बिता कर घर वापस लौट रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बीआर 09 एडी 9898 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोक लिया।
तलाशी लेने पर कार से 500 एम एल की एक केन बीयर बरामद कर कार सवार सिंघौल निवासी सोनू कुमार, नंदकिशोर कुमार, अवनीश कुमार पियूष और आशीष कुमार को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 177