केरल :बड़ा विमान हादसा , रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान ,195 यात्री थे सवार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हुआ है ।जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के विमान में 195 लोग सवार थे । विमान ने दुबई से केरल के लिए उड़ान भरी थी और केरल में लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है ।बोइंग 737 विमान दो टुकड़े में विभाजित हो गया है ।घटना 7:50 बजे के करीब घटी है और अभी तक लोग विमान में फंसे हुए है जिन्हे निकालने की कोशिश की जा रही है

जानकारी के मुताबिक विमान दो टुकड़ों में विभाजित हो गया और अभी तक पायलट सहित एक अन्य की मौत की खबर आ रही है ।मालूम हो कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है और मृतकों कि संख्या बढ़ सकती है ।एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के कार्य में लगी हुई है ।मालूम हो कि वन्दे भारत मिशन के तहत दुबई से अपने वतन लौट रहे थे लोग ।मालूम हो कि अभी भी बारिश हो रही है जिसकी वजह से राहत कार्य में भी कठिनाई हो रही है ।मालूम हो कि कालीकट एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ है ।विमान में कुल 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे ।

केरल :बड़ा विमान हादसा , रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान ,195 यात्री थे सवार