साध्वी प्राची ने पालघर हत्याकांड मामले के वकील दिग्विजय त्रिवेदी की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीबीआई जांच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रख्यात हिन्दुवादी नेता साध्वी प्राची ने पालघर हत्याकांड मामले के वकील दिग्विजय त्रिवेदी की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साध्वी ने कहा कि इस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अचानक वकील की हत्या कई सवाल खड़े कर रही है।

साध्वी प्राची ने कहा कि वकील दिग्विजय त्रिवेदी पालघर मॉब लिंचिंग मामले में साधुओं का पक्ष रखने जा रहे थे। मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर उनकी कार का एक्सिडेंट हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई। यह एक्सिडेंट कई सवाल खड़े कर रहा है। साध्वी ने कहा कि पालघर के पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार लीपापोती करती नजर आई है। अभी तक आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिल सकी है। महाराष्ट्र सरकार से संतों का विश्वास उठ गया है। इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार में सब कुछ संभव है। संतों की हत्या भी हो सकती है।

साध्वी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे एक मिशनरी ग्रुप लगतार सक्रिय है जो कि आरोपियों को बचाने में लगा है। उसकी भी जांच होनी चहिए। मालूम हो भाजपा नेता संवित पात्रा सहित संत समाज भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं और सभी का कहना कि की महाराष्ट्र सरकार पर उन्हें विश्वाश नहीं है

साध्वी प्राची ने पालघर हत्याकांड मामले के वकील दिग्विजय त्रिवेदी की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीबीआई जांच की मांग