सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्वान

किशनगंज के बेलवा में स्थित क्वार्टीन  सेंटर में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जानकारी के मुताबिक यहां दर्जनों अप्रवासी श्रमिक ठहरे हुए हैं जिनका ध्यान रखते हुए यहां पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । मालूम हो कि रमजान का महीना चल रहा है और बड़े पैमाने पर किशनगंज जिले में रोजेदार रोजा कर रहे हैं, वही जो प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से अपने घर इस रमजान के महीने में पहुंचने में सफल हुए हैं उनके द्वारा भी रोजा रखा जा रहा है और किसी तरह के शोषण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है  । सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन