टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
दिव्यांग बच्चों के जांच के लिए प्रखंडवार एवं पंचायतवार जांच सह मुल्यांकन शिविर का आयोजन अलग अलग तिथि में निर्धारित है। बताते चलें कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज कुमार झा प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा किशनगंज के पत्र के अनुसार में शून्य से अठारह आयू वर्ग के बच्चों का शिविर के माध्यम से 16 मई से 19 मई के बीच दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी।
जिसे लेकर बीआरसी भवन टेढ़ागाछ में मंगलवार को खनियाबाद, हाटगांव एवं झुनकी मुशहरा पंचायत के बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त पंचायतों के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। शिविर में शिक्षक व अभिभावक बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
बीईओ शीला कुमारी एवं आरटी राम प्रभाव ने संयुक्त रूप से बताया कि शून्य से 18 आयू वर्ग के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच चिकित्सक के तरफ से किया गया। इसके आधार पर बच्चों को दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार समय- समय पर उनका मुल्यांकन आगे भी किया जाना है। वहीं मध्य विद्यालय बेणुगढ़ में 17 मई को जांच शिविर आयोजित की जाएगी।
जहां मटियारी,डाकपोखर, चिल्हनियां एवं बैगना पंचायत के बच्चों की जांच शिविर में की जाएगी। पंचायत भवन झाला में 18 मई को भोरहा,धवेली, झाला एवं हवाकोल पंचायत के बच्चे के लिए जांच शिविर का आयोजन है। कालपीर बीबीगंज पंचायत सरकार भवन में 19 मई को कालपीर पंचायत के बच्चों के लिए शिविर का आयोजन है। इसके लिए पंचायतवार अभिभावकों, शिक्षकों, एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।