कटिहार/रितेश रंजन
दिन दहाड़े अपराधियो ने की अंधाधुंध फायरिंग ,एक की मौत एक घायल,मनीहारी थाना के बोलीया गुमटी के पास अपराधियों ने पांच चक्र चलाई गोली एक की घटनास्थल पर मौत ,एक घायल घायल का चल रहा है मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में इलाज। मौके पर पहुंचे मनिहारी डीएसपी एवं थाना अध्यक्ष।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद फुरकान अपने भाई बाबुल के साथ बौलिया में चाय की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी मोटरसाइकिल सवार 5 अपराधी बोलीया गुमटी पर पहुंचे जिसमें तीन सड़क पर खड़ा रहा वहीं दो मोटरसाइकिल सवार उसके दुकान में पहुंचकर चाय की फरमाइश की जिसके बाद मौका देख कर उन दोनों बदमाशों ने फुरकान उसके भाई बाबुल पर गोली चला दी उक्त अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ 5 गोली चलाई गई जिसमें तीन गोली फुरकान के सीने में जा लगा और वह तड़प कर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं उसके भाई बाबूल को दो गोली चलाई गई थी ।

जिसमें 1 गोली उसके पांव में लगी और वह घायल अवस्था में अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे कटिहार रेफर कर दिया गया। वही मृतक 38 वर्षीय फुरकान को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है।
वहीं घटना को लेकर मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाकरी के नेतृत्व में मनिहारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है