किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अंतर्गत जहाँगीरपुर पंचायत के देहलबाड़ी गाँव के मौलाना रफीक आलम की बेटी शेख रीदा फातिमा ने मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल महाराष्ट्र बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल की है।शेख रिदा फातिमा ने कुल 500 अंकों में से 389 अंक प्राप्त करके स्कूल और ईलाके का नाम रौशन किया है।
घोषित परिणाम के मुताबिक शेख रिदा फातिमा को उर्दू में 80, मराठी में 74, अंग्रेजी में 73, गणित में 84, विज्ञान में 78 अंक प्राप्त हुए हैं। इस तरह शेख रिदा फातिमा ने 78% अंक प्राप्त किए हैं। गणित में स्कूल के सभी छात्रों से अधिक अंक रिदा फातिमा ने प्राप्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार मौलाना रफीक आलम अपने पुरे परिवार के साथ अजमेर नगर भेखण्डी में वर्षों से रह रहे हैं। जहां वह मदरसा अरबीया के सेक्रेटरी और मस्जिद अताऐ रसुल के खतीब व ईमान हैं । शेख रिदा फातिमा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा देहलबाड़ी स्कूल से प्राप्त की और 5 वीं से 10 वीं तक की शिक्षा मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल भेवण्डी से प्राप्त की। शेख रिदा फातिमा शुरु से ही स्कूल के उज्ज्वल छात्रों की सूची में सबसे आगे रही हैं।
शेख रिदा फातिमा की बेहतर सफलता से प्रभावित होकर कोचिंग मैडम हिना, बड़े अब्बु मुंशी इंतेखाबुर्रहमान, जमील अख्तर, नाना मुंशी सिराजुद्दीन, मामा नूर सोहेल,भाई वाहिद रज़ा, अनवर आलम, मौलाना हारुन रशीद, मौलाना शाहिद सहित परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी है, और शेख रिदा फातेमा के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं और दुवां दी हैं ।
दूसरी ओर शेख रिदा फातिमा ने कहा कि मैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के विचार के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखूंगी, ताकि मैं उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने माता – पिता के सपने को पूरा कर सकूं। मौलाना रफीक आलम ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, आज मेरे पूरे परिवार के लिए खुशी और गर्व का अवसर है ।