छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित रजवाड़ा एवं सिद्दिकी चौक के बीच एस एच 91 किनारे रविवार को के पी हेल्थ केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अजय कुमार सिंह, मो. कलाम डीलर, सेवानिवृत्त एचएम दिनेश्वर लाल देव व मो. कलाम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। मौके पर इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
शुभारंभ के अवसर पर केयर सेंटर पहूंचे रोगियों का निःशुल्क जांच के बाद चिकित्सीय उचित परामर्श दिया गया। संचालक सदस्य मो.कलाम डीलर ने जानकारी देते बताया कि के पी हेल्थ केयर सेंटर में 24 घंटे चिकित्सीय सेवा उपलब्ध रहेगी। कुशल व अनुभवी चिकित्सकों की टीम सेवा देगी। टीम में फिजीशियन एवं सार्जन के अलावे महिला चिकित्सक शामिल है।
जिनके द्वारा सभी प्रकार की बिमारियों एवं असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा। केयर सेंटर में शल्य चिकित्सा, जांचघर, दवाखाना, अल्ट्रासाउंड, इसीजी, एक्स रे, एंबुलेंस आदि की सुविधा दी गई रहेगी। इधर केयर सेंटर का शुभारंभ होने से इलाके के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। इस अवसर पर जवाहर प्रसाद सिंह, शंभू कुमार सिंह, मो. इमरान हासमी, ललितेश्वर पांडेय, गणेश झा, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, सुभाष कुमार यादव, शौकत अलि, मो. मुन्नू, मो. हासिम मुख्य रूप से मौजूद थे।