किशनगंज :जिले के 220 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के सातों प्रखंडों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज /प्रतिनिधि

सीमावर्ती किशनगंज जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक मन की बात के 100 वे एपिसोड को उत्साहित होकर सुना ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की जिले के 220 बूथों एवं शक्ति केंद्र पर मन की बात का प्रसारण किया गया ।जहा टीवी ,एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।मालूम हो की जिले के सातों प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया ।

मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते कई दिनों से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए थे ।भाजपा नगर टीम के अलावे,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा सहित अन्य मंच मोर्चा के पदाधिकारियों की अगुआई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जनांदोलन बन गया और उसे जनांदोलन करोडों देशवासियों ने बनाया है चाहे।

वो स्वच्छता अभियान हो या हर घर तिरंगा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो कोविड टीकाकरण जल संरक्षण की बात हो खादी को बढ़ावा देने का संकल्प हो ये कुछ उसके शानदार उदाहरण है,पीएम ने कहा कि उनके लिए ये कार्यक्रम खास रहा इससे उन्हें नागरिकों से सीधा जुड़ने का मंच मिला।उन्होंने इस दौरान पिछले संस्करणों का भी जिक्र किया जिसमें कई जमीनी स्तर के चैपियन की उपलब्धियों को सेलिब्रेट किया गया।

जिसमे से कुछ लोगों की बात भी साझा करते हुए तत्कालीनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लोगों के साथ किये मन की बात की भी चर्चा की और कहा कि देशवासियों के गुणों की चर्चा करना पूजा जैसा है। मन की बात को सफल बनाने में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के अलावें हरिराम अग्रवाल, अंकित सिंह,अनुपम ठाकुर,अरविंद मंडल,कौशल आनंद,बिजली सिंह,किश्लय सिन्हा,सहित सैकड़ों लोग जुटे दिखे।

किशनगंज :जिले के 220 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात