कटिहार में हरसौल्लास पूर्वक मनाया गया ईद का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार में हरसौल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ईद का त्यौहार। हिंदू भाइयों ने ईदगाह में शीतल पेय व शरबत का किया इंतजाम ।गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल की गई पेश 

कटिहार/रितेश रंजन 

पूरे देश के साथ साथ कटिहार में भी ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।कटिहार के लालियाही ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगो ने ईद की नमाज अदा की ,और गले लगकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी ,साथ ही साथ लोगो ने पूरे देश में अमन शांति और भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ मांगी गई।

वही इस ईद पर सबसे खास बात यह रही की हिन्दू भाईयों ने भी ईद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है ।

बता दे की 
 लालिहाई ईदगाह में हिंदू धर्मालंबियो ने इस उमस भरी गर्मी में सभी मुस्लिम भाइयों के लिए शरबत और ठंडे पे पदार्थ की व्यवस्था की और गंगा यमुना तहजीब की मिशाल पेश की गई ।वही सुरक्षा की दृष्टि से भी ललिहाई ईदगाह में व्यपक पुलिस फोर्स अपनी ड्यूटी में मौजूद थे  

कटिहार में हरसौल्लास पूर्वक मनाया गया ईद का त्यौहार

error: Content is protected !!