छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
पर्यावरण सांसद रामप्रकाश रवि द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के जयंती पर पौधारोपण कर उन्हें हरित श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । उन्होंने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई में महू मध्यप्रदेश में हुआ था। वे लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। इन्हें विश्व के सबसे शिक्षित विद्वान में गिना जाता है।
उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। बाबा साहब आंबेडकर ने ही भारतीय संविधान की रचना की थी । प्रत्येक वर्ष 14अप्रेल को अम्बेडकर जयंती मनाकर हम उनके आदर्शो पर चलने एवं संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं ।
संविधान द्वारा प्रदत्त मूल कर्तव्यों में पर्यावरण सुरक्षा भी एक प्रमुख कर्तव्य है अत: हमें अपने महापुरुषों के सम्मान में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कर्तव्य निभाने की आवश्यकता है।