छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय समेत लालगंज, चुन्नी, रामपुर, लक्ष्मीनिया, सूर्यापुर, सोहटा आदि पंचायतों में रमजान के तीसरे जुम्मे की नवाज मुस्लिम धर्मालंबियों ने अपने नजदीकी मस्जिद व अपने घरों में अदा किया। धर्मालंबियों ने कहा कि अल्लाह की रहमत के माह-ए-रमजान में एक ओर जहां घरों में इबादत का दौर जारी है। वही मस्जिदो में भी जुम्मे की नवाज अदा किया गया।
नमाज आदायगी के दौरान धर्मालंबियों ने सभी पर अल्लाह की बरकत बरसे, इसकी दुआ भी किये। धर्मलम्बियों ने कहा कि रमजान-ए-पाक के चौथा जुम्मा यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ घरों में भी इबादत के साथ रोजेदारों ने परिवार के बीच कुरआन पाक को पढ़ा और यतीमों को इफ्तारी देने का संकल्प दोहराया ।
रोजेदारों ने सुबह अजान के साथ ही नमाज पढ़ी। इधर, रमजान को लेकर धर्मालंबियों में उत्साह भी है। सभी रोजा रखते हुए अल्लाह ताला से मुल्क की सलामती व अमन चैन की दुआ किया।