छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखण्ड के डहरिया पंचायत स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन हजारी के आवास परिसर में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा संबिधान निर्माता बाबा साहब भीमरांव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। बीजेपी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता व बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने वाले सम्बद्घ लोग शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किये। जयंती समारोह का आगाज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे मातरम के राष्ट गान से हुआ। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा संबिधान निर्माता बाबा साहब भीमरांव अम्बेडकर की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वही उनके आदर्शों को अपनाने को लेकर संकल्प लिया। बाबा साहब के 132 वीं जयंती समारोह में क्षेत्रीय महिलाएं भी शामिल व पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहब के चित्र पर श्रधांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही उन्हें व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण के संचालन व मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में भाजपा के शालिग्राम पांडेय ने कहा कि कई केवल दिखावे व अपना कोरम पूरा करने को लेकर हर साल बाबा साहब की जयंती मनाती है। लेकिन सदेव कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने वाली बीजेपी पार्टी बाबा साहब के आदर्श को अपनाकर बीजेपी केंद्र नेतृत्व से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्य करती है। उन्होंने कहा की बाबा साहब भेद भाव को खत्म कर सभी को समान रूप से रहने की आजादी प्रदान किया। कहा की हम सभी को उनके गुणों को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। जिसको लेकर उन्होंने उनकी जयंती पर उनके गुणों को अपनाने का संकल्प लिया। जबकि पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कर्ण ने कहा कि बाबा साहब के जयंती पर उनके सपनों को पूरा करने तथा उनके गुणों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि बाबा साहब दलित व वंचित समाज से आकर इतने भारत का संबिधान का पुरोधा बने ।
उन्होंने आजीवन दलित वंचितों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए दलितों के उत्थान के कार्य किया। उन्होंने कहा की बाबा साहब के सभी सपनो को पंख देने का कार्य बीजेपी कर रही है। कहा की इसका उदाहरण है की आज देश की राष्ट पति द्रोपदी मुर्मू है। उन्होंने कहा की इतना ही नही छातापुर प्रखंड में भी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष एक दलित समाज का ही बेटा बना है।
उन्होंने कहा की जब ऐसे समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी पंख प्रदान करती है तो विरोधी उन्हें रबड़ स्टांप, राष्ट पत्नी आदि कई नाम देते है। लेकिन उन्हें मैं आगाह करता हु की केवल विरोध करने से कुछ नही होता है बल्कि पार्टी में बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाकर दलित शोषित सभी को सीएम बनने का मौका दे न की परिवार वाद की राजनीति करें।
वही मंडल अध्यक्ष श्री हजारी ने कहा की दलित शोषित के आवाज बाबा साहब के जयंती पार्टी नेतृत्व में मनाकर उनके सभी सिद्यांतो को अपनाकर देश को खुशहाल बनाने को लेकर बीजेपी कृत संकल्पित है। इसके साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए साल 2024 के चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर गहन चर्चा किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद गरीब महिलाओं के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र के रूप में साड़ी प्रदान किया गया। मौके पर सूरज चंद प्रकाश, शुशील प्रसाद कर्ण, गौरी शंकर भगत, संजीव कुमार भगत, ललितेश्वर पांडेय, अजय सिंह, पंकज यादव, चंद्रदेव पासवान, अरविंद राय, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर पाठक, राम टहल भगत, ललन कुमार भगत आदि थे।