छात्रा अस्पताल में भर्ती । कटिहार के मोहर्रम पुर गांव की घटना ।
रिपोर्ट :रितेश रंजन
कटिहार जिले में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के बाद एक छात्रा द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राणपुर थाना क्षेत्र के मोहर्रम पुर गांव में हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रीतम कुमार मंडल की पुत्री मुस्कान कुमारी ने मैट्रिक का एग्जाम दिया था। जिसका रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित किया गया।
जिसमें मुस्कान कुमारी फेल हो गई। फेल होने से मुस्कान काफी आहत हो गई और घर में रखे जहर को खाकर जान देने की कोशिश की। जहर खाने के थोड़ी देर बाद मुस्कान की हालत काफी बिगड़ गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई । परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार करने के बाद मुस्कान कुमारी की जान बचाई गई है।
नोट: सांकेतिक तस्वीर इंटरनेट से साभार